उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत, परिजनों से मिले कैबिनेट मंत्री

वाराणसी में बीते दिनों आकाशीय बिजली से कई मौतें हुई हैं. वहीं दो मासूम बच्चों की मौत भी आकाशीय बिजली की वजह से हो गई थी. इसके बाद अनिल राजभर परिजनों से मिलने के लिए उनके घर आए थे.

etv bharat
गांव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री.

By

Published : Sep 16, 2020, 6:32 PM IST

वाराणसी: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने आकाशीय बिजली से हुई दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. कुछ दिनों से आकाशीय बिजली ने कई लोगों की जान ले ली है, जिसमें दो मासूमों ने भी अपनी जान गंवाई.

रोहनिया विधानसभा के दफ़्फ़लपुर गांव में विगत दिन आकाशीय बिजली गिरने से ताल में मछली मारते समय दो बच्चों की मौत हो गई. इसकी सूचना होने पर उनके घर पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर परिवार वालों से मिलने पहुंचे.

उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आप लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जीवन और मौत पर किसी का बस नहीं है. अगर किसी के घर में इस तरह की दुख की घड़ी आती है तो जरूर हर व्यक्ति को उसके परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details