वाराणसी: अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू हुई.लगातार कोर्ट की तरफ से राम मंदिर मुद्दे को लेकर हो रही देरी से नाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत प्रेम गिरी ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि पहले से ही बहुत देरी हो चुकी है और अब कोर्ट जल्द निर्णय करें. वहीं उन्होंने आज भारतीय युवा सेना द्वारा हुई कार्रवाई पर मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरकार को यह कदम पहले उठाना चाहिए था.
महंत ने कहा कि 75 प्रतिशतहिंदू आबादी राम मंदिर का निर्माण चाहती है. हमारे सारे जगत गुरु वहां पत्थर रखने की बात कर रहे हैं, लेकिन हकीकत को कोई पहचान नहीं रहा है. मेरा कहना है कि यह मसला समाप्त हो क्योंकि चाहे वह मुसलमान हो या फिर कोई और हो. हर कोई अमन औरशांति चाहता है. चुने हुए नुमाइंदे माहौल खराब करते हैं. अयोध्या में जब कुछ होता है तो वहां कर्फ्यू लग जाता है. गरीबों की रोजी-रोटी बंद होती है.