उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: कोरोना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को बांटी गई किट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गौरव नाम के एक समाजसेवी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस वालों को कोरोना से बचने के लिए किट का वितरण किया.

कोरोना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को बांटे गए किट.
कोरोना से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को बांटे गए किट.

By

Published : Apr 13, 2020, 10:54 PM IST

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वैसे तो गरीबों को ढेरों संस्थाएं खाना और मास्क बांट रही हैं. वहीं जान को जोखिम में डालकर जो पुलिस वाले लोगों को संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करवाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. उन पर विशेष ध्यान देते हुए समाजसेवी गौरव ने कोरोना की रोकथाम के लिए किट का वितरण किया. उन्होंने किट चौकी इंचार्जों को उपलब्ध कराई ताकि पुलिस वाले कोरोना वायरस से बच सकें.

गौरव ने बताया कि अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरीके से निभाते पुलिसकर्मी कई शहरों और कई जिलों में कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं. जिसे देखते हुए आज वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत पुलिस वालों को हम लोगों ने किट का वितरण किया है.

इस तरीके से अगर लोग आगे आकर अनवरत अपनी सेवा में तैनात पुलिसकर्मियों की मदद करेंगे, तो हमलोग कोरोना पर निश्चित रूप से विजय पा सकेंगे. मेरा यह मानना है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में लोगों ने इसका विशेष ध्यान दिया है.
-अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details