वाराणसी: हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सोमवार को उनका अस्थि कलश लेकर उनका बेटा मृदुल तिवारी और मां कुसुम तिवारी वाराणसी पहुंचे. दशाश्वमेध घाट पर परिवार ने मृतक कमलेश के अस्थि कलश को गंगा में विसर्जित किया.
कमलेश तिवारी की अस्थियां गंगा में हुईं विसर्जित. 2 दिन का अल्टीमेटम
हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी ने उस होटल के मैनेजर को भी शक के घेरे में लिया है, जिस होटल में हत्यारे रुके थे. होटल के कमरे से उनके कपड़े और अन्य चीजें बरामद हुईं हैं. राजेश मणि ने हत्यारों की गिरफ्तारी 4 दिन बाद भी न होने पर नाराजगी जताते हुए सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने गिरफ्तारी न होने पर परिवार के साथ प्रदर्शन करने की बात भी कही है.
बता दें कि 4 दिन पहले हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की बेरहमी से लखनऊ में हत्या की गई थी. इसके बाद मृतक कमलेश के परिवार की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी हुई, जिसके बाद परिवार ने पहले संतुष्ट होने की बात कही. हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द किए जाने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया परिजनों को दिया है.
हिंदू सुरक्षित नहीं है
वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का कहना है कि इस पूरे मामले में उस होटल के मैनेजर को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया, जिसमें हत्यारें ठहरे थे. इतनी खबर चैनलों और अखबारों में चलने के बाद हत्यारों की फोटो निकलने के बाद भी हत्यारे पुलिस से चंद कदम की दूरी पर उस होटल में रुके रहे. होटल के मैनेजर ने भी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं होटल के मैनेजर की संलिप्तता भी दिखाई दे रही है. उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. राजेश मणि ने यह भी कहा कि इस सरकार में हिंदुओं की जितनी हत्या हुई है, शायद ही किसी सरकार में हुई हो.