लखनऊ :जहां पूरी दुनिया में आज विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है, वहीं धर्म नगरी काशी में भी परंपरागत तरीके से विश्व जल दिवस को मनाया गया. जहां बकायदा तुलसी घाट पर स्कूली बच्चे, महिलाओं व काशी के प्रबुद्ध लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर के गंगा के संरक्षण व सहयोग को लेकर संकल्प लिया. बता दें कि वाराणसी के तुलसी घाट पर संकट मोचन फाउंडेशन के द्वारा संकट मोचन के महंत पंडित विशंभर नाथ मिश्र के नेतृत्व में काशी के प्रबुद्ध जन व अन्य लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर के गंगा के संरक्षण का संकल्प लिया. इस दौरान सभी लोगों ने हाथों में पत्र के साथ यह संकल्प लिया कि वह गंगा को संरक्षित रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
गंगा संरक्षण का लिया गया संकल्प :इस बारे में संकट मोचन के महंत पंडित विशंभर नाथ मिश्र ने बताया कि 'सन 2000 से वाराणसी के तुलसी घाट पर जल दिवस पर गंगा के संरक्षण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष प्रबुद्ध जन के साथ स्कूली बच्चे भी अपनी सहभागिता दर्ज कराते हैं. उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को हम इसमें इसलिए शामिल करते हैं कि यदि वह चैतन्य हो जाएंगे तो वर्तमान समय में गंगा को लेकर के स्वच्छता व सुरक्षा को लेकर जो तनाव हो रहा है वह तनाव समाप्त होगा और गंगा सुरक्षित व संरक्षित रहेंगी, क्योंकि यदि गंगा जी स्वस्थ रहेंगी तो मानव जीवन भी स्वस्थ व सुरक्षित रहेगा.'