उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: रिफाइन्ड तेल एजेंसी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

वाराणसी में ककरमत्ता स्थित एक रिफाइन्ड तेल एजेंसी में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

जानकारी देते एजेंसी के मालिक अजय यादव.

By

Published : Mar 11, 2019, 11:57 PM IST

वाराणसी: मारवाड़ी थाना अंतर्गत ककरमत्ता स्थित नमकीन, चिप्स और रिफाइन्ड तेल की एक एजेंसी में आग लगने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग बेकाबू होती इससे पहले बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को निकाल लिया गया. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया.

जानकारी देते एजेंसी के मालिक अजय यादव.


पिन्टू दुबे के तीन मंजिला मकान पर अजय यादव निवासी न्यू कालोनी ककरमत्ता का मां कमच्छा देवी एजेंसी के नाम से बिकानो नमकीन, चिप्स, धारा रिफाइन तेल की एजेंसी है. शाम साढ़े सात बजे अजय यादव अपने ऑफिस में बैठकर हिसाब कर रहे थे कि पीछे गोदाम से धुंआ उठता दिखा. इसके बाद शोर मचाते हुए अजय बाहर भागे.


अजय यादव का कहना है कि 35 लाख का नुकसान हुआ है. सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां, दो एंबुलेंस समेत काफी संख्या में फोर्स पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details