वाराणसीः गोयनका फाउंडेशन द्वारा अस्सी घाट पर गांधर्व महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा होंगे. यह कार्यक्रम वेद और संस्कृति पर आधारित होगा, जिसमें प्रचीनशास्त्र और संगीत को समावेशित किया जाएगा.
वाराणसीः अस्सी घाट पर कल से प्रारंभ होगा गांधर्व महोत्सव, देश-विदेश से आएंगे कलाकार - गोयनका फाउंडेशन
धर्म और संस्कृति की राजधानी काशी में 10 से 11 नवंबर तक गांधर्व महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में 10 अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकार आएंगे. महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के डिप्टी सीएम होंगे.
पढे़ंः-अयोध्या भूमि विवाद फैसले से पहले वाराणसी के मठ-मंदिरों में किया जा रहा भजन-कीर्तन
गांधर्व कार्यक्रम का आयोजन शाम के समय में अस्सी घाट पर 10 और 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. सितार वादक देवब्रत मिश्र ने बताया कि 10 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार इस महोत्सव में आ रहे हैं. गांधर्व महोत्सव संगीत, साहित्य और वेदों को संरक्षित करने का एक तरह का अनूठा प्रयास है. इसमें युवा कलाकारों को एक मंच मिलेगा, उसके साथ ही संगीत, साहित्य और वेद के आपसी संबंध को हर व्यक्ति जानेगा.
गांधर्व महोत्सव काशी में पहली बार किया जा रहा है. प्राचीनशास्त्र और वेदों में जो निहित ज्ञान है, उस ज्ञान को आम जनमानस तक पहुंचाने का एक लघु प्रयास है. जो लोक परंपराएं हैं, उनको भी संरक्षित करने के लिए गांधर्व महोत्सव एक मंच प्रदान करेगा.
-डॉ. सुखदेव त्रिपाठी, गोयंका फाउंडेशन के सचिव