उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

G-20 में पुलिसकर्मी खास वेशभूषा में आएंगे नजर, प्रशासन कर रहा अब ये तैयारी

वाराणसी में G20 समिट की बैठक को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है. G20 के मेहमानों के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने भी खास तैयारी की है. अप्रैल के बाद जून और अगस्त के महीने में भी वाराणसी में G20 की बैठकें होनी हैं.

By

Published : Apr 13, 2023, 1:51 PM IST

Published : Apr 13, 2023, 1:51 PM IST

वाराणसी में G20 समिट
वाराणसी में G20 समिट

वाराणसीः काशी में 17 से 19 अप्रैल तक G20 समिट की बैठकें होनी हैं. इसमें G20 सदस्य देशों के डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे, जिनमें सदस्य देशों के मंत्री, अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसको लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर है. वहीं, इसे लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल्स और महिला कॉन्स्टेबल्स को विशेष प्रशिक्षण दे रही है. पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष वेशभूषा भी तय की गई है, जो पुलिस की वर्दी से हटकर होगी.

अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया कि G20 को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. प्रशासन की हाईलेवल तैयारी है. वहीं, पुलिस प्रशासन के स्तर पर बड़े ही अच्छे ढंग से युवा सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल्स और लेडी कॉन्स्टेबल्स को प्रशिक्षण दिया गया है. उनके लिए एक विशेष वेशभूषा तैयार कराई गई है, जो पुलिस की वर्दी से हटकर के होगी. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को कई राउंड के प्रशिक्षण के बाद तैयार किया गया है, ताकि विदेशी मेहमानों के प्रति जो सद्भाव पूर्ण व्यवहार हो और जो तरीका हो बातचीत का, उससे एक अच्छा सन्देश जाए. देश की एक अच्छी छवि विकसित हो.

वहीं, वाराणसी में पुष्कर मेले को लेकर अपर पुलिस आयुक्त ने कहा, 'इसमें लगभग 15-20 लाख लोगों के आने की संभावना है. उसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है. यहां जो गाड़ियां आएंगी, उनके ठहरने के स्थान, घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, नावों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना अनिवार्य है. इन सब के लिए बनारस कमिश्नरेट के पुलिस पूरी तरह से तैयार है. ईद को लेकर भी हमारी तैयारी पूरी है. जिस तरह से लोग ईद का पर्व मनाते आए हैं, वह मनाएंगे. पुलिस उसके लिये अनूकूल और उपयुक्त माहौल उत्पन्न कराएगी.'

ये भी पढ़ेंःकाशी का यह फ्लाईओवर महिला सशक्तिकरण को होगा समर्पित, इस वजह से है खास

ABOUT THE AUTHOR

...view details