वाराणसीःकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय में 103वां दीक्षांत समारोह को लेकर शुरू हुआ विवाद समाप्त हो गया है. अब डिग्रियां BHU के मुख्य कैंपस में ही दी जाएंगी. कि विश्वविद्यालय ने इस बार सभी संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को उन्हीं के कॉलेज परिसर में डिग्रियां देने का आदेश जारी किया गया था. जिसको लेकर कई कॉलेजों के छात्रों ने मुख्य कैंपस में धरना भी दिया था. हालांकि अब यह विवाद खत्म हो गया है और परिसर में 15000 विद्यार्थियों को उपाधि मिलेगी. इसके साथ ही 31 छात्रों को गोल्ड मेडल मिलेगा.
BHU दीक्षांत समारोह: तीन अलग-अलग तारीखों में कैंपस में बटेंगी डिग्रियां, 15 हजार को मिलेगी उपाधि - बीएचयू से संबंध कॉलेज
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कैंप में ही अलग-अलग तारीखों पर कॉलेजों-महाविद्यालयों का डिग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा. विवाद के बाद विवि प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 8, 2023, 10:20 PM IST
17 और 18 दिसबंर को कॉलेज आयोजित करेंगे समारोहःकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय का 103वां दीक्षांत समारोह 16 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इसके मुख्य आयोजन के बाद परिसर में कॉलेजों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जानी हैं. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से संबद्ध कॉलेजों को 17 और 18 दिसबंर की तारीख दी गई है. इसके साथ ही उन्हें परिसर में आयोजन कराने के लिए स्थान भी दिया गया है, जहां पर वे डिग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ BHU के दीक्षांत समारोह के लिए मुख्य अतिथि आदि का नाम फाइनल हो गया है. इसके बाद मेधावियों की सूची और पदक पाने वाले विद्यार्थियों की सूची की गई है.
31 विद्यार्थीयों को मिलेगा गोल्ड मेडलःइस बार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में प्रो अजय कुमार सूद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होगें. बंगलौर के भारतीय विज्ञान संस्थान में नेशनल चेयर प्रोफ़ेसर है. इसके साथ ही दीक्षांत में 31 विद्यार्थीयों को गोल्ड मेडल और 15000 को उपाधि दी जाएगी. इसके साथ ही आईएमएस बीएचयू की ओर से 70 मेडल और 542 उपाधि दी जाएंगी.
परीक्षा नियंत्रक ने प्राचार्यों के साथ की बैठकःगौरतलब हो कि दीक्षांत समारोह के आयोजन से पहले विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. उनकी मांग की थी कि हमारी डिग्रियां काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में ही दी जाएं. कुलपति ने एक आदेश जारी कर कहा था कि संबद्ध महाविद्यालयों-कॉलेजों को उनके ही परिसर में डिग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित करना होगा. छात्रों ने इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी. ऐसे में परीक्षा नियंत्रक प्रो. एनके मिश्रा ने बीएचयू से जुड़े चार कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बातचीत की और इस मामले को सुलझाया. एक बैठक में सभी प्राचार्यों ने कैंपस में अलग-अलग कार्यक्रम के आयोजन पर सहमति दी है.
अलग-अलग स्थानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रमःपरीक्षा नियंत्रक के साथ हुई बैठक में यह फाइनल हुआ कि कैंपस में अलग-अलग तारीखों पर कॉलेजों-महाविद्यालयों का डिग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में, डीएवीपीजी कॉलेज मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में, वसंत महिला महाविद्यालय राजघाट स्वतंत्रता भवन में और आर्य महिला पीजी कॉलेज केएन उडुप्पा सभागार में अपने कार्यक्रम आयोजित करेंगे. बता दें कि स्वतंत्रता भवन में UG, PG सहित अन्य पाठ्यक्रमों के 31 मेधावियों को पदक दिया जाएगा. इसके साथ ही 15,000 उपाधियां वितरित की जाएंगी. परीक्षा नियंत्रक प्रो. मिश्रा ने बताया कि विद्या परिषद की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.