वाराणसी: जिले में शनिवार को लाॅकडाउन के 11वें दिन करौंदी आईटीआई में फंसे बिहार, पश्चिम बंगाल के मजदूरों और उनके परिवारजनों की मदद करने के लिए महानगर अध्यक्ष सामने आए.
अध्यक्ष ने लोगों को दैनिक सफाई में उपयोग का समान दिया. लोगों को सर्फ, नहाने का साबुन, हाथ धोने का साबुन और भोजन उपलब्ध कराया गया. इस पूरे काम में उनका परिवार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है.
आदर्श कुमार श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सफाई और हाथ धुलने की पूरी विधि लोगों को बताकर जागरूकता फैलाने का काम लॉकडाउन के पहले दिन से शुरू कर दिया था.
उनकी ये नेकी की दीवार अब और मजबूत होती जा रही है. उन्होंने समाज के हर तबके से आगे आकर ऐसे महामारी के दौर में कामगारों जरूरतमंदों के लिए मदद करने की अपील की है. उनकी इस पेशकश का सभी तहे दिल से स्वागत कर रहे हैं.