उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: महानगर अध्यक्ष ने कामगारों को दैनिक जरूरतों के सामान का किया वितरण

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सरकार के साथ सामाजिक स्तर पर भी लोग कोरोना के बीच फंसे प्रवासी कामगारों की मदद करते दिखाई दे रहे है. लॉकडाउन के 11वें दिन महानगर अध्यक्ष ने जरूरतमंद लोगों को दैनिक सफाई में उपयोग होने का सामान देकर मदद की है.

प्रवासी कामगारों के लिए मसीहा बनकर उभर रहे हैं
प्रवासी कामगारों के लिए मसीहा बनकर उभर रहे हैं

By

Published : Apr 4, 2020, 3:10 PM IST

वाराणसी: जिले में शनिवार को लाॅकडाउन के 11वें दिन करौंदी आईटीआई में फंसे बिहार, पश्चिम बंगाल के मजदूरों और उनके परिवारजनों की मदद करने के लिए महानगर अध्यक्ष सामने आए.

अध्यक्ष ने लोगों को दैनिक सफाई में उपयोग का समान दिया. लोगों को सर्फ, नहाने का साबुन, हाथ धोने का साबुन और भोजन उपलब्ध कराया गया. इस पूरे काम में उनका परिवार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है.

आदर्श कुमार श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर सफाई और हाथ धुलने की पूरी विधि लोगों को बताकर जागरूकता फैलाने का काम लॉकडाउन के पहले दिन से शुरू कर दिया था.

उनकी ये नेकी की दीवार अब और मजबूत होती जा रही है. उन्होंने समाज के हर तबके से आगे आकर ऐसे महामारी के दौर में कामगारों जरूरतमंदों के लिए मदद करने की अपील की है. उनकी इस पेशकश का सभी तहे दिल से स्वागत कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details