वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी बीएचयू में खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया. खेल स्पर्धा के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने इस मौके पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. आईआईटी बीएचयू के स्पर्धा 2019 के समापन समारोह में रविवार को पहुंचे क्रिकेटर अमित मिश्रा ने टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है कि हम फिर से विश्वकप की ट्राफी टीम जीते. इस समय टीम लय में है. अमित मिश्रा ने कहा कि छोटे शहरों में प्रतिभा की कमी नहीं है. छोटे शहरों के खिलाड़ी भारतीय टीम तक पहुंचे हैं.अब किसी की प्रतिभा को दबाया नहीं जा सकता. आईपीएल के जरिये युवाओं की प्रतिभा सामने आई है. युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि कभी असफलता से घबराएं नहीं. जरूरी नहीं कि हर बार मेहनत के बाद सफलता मिले. हमें अपना काम करते रहना चाहिए.
बहुत हेल्पफुल हैं "दादा" लोगों की बात सुन दिक्कतों को दूर करते हैं: क्रिकेटर अमित मिश्रा
यूपी के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी बीएचयू में खेल स्पर्धा 2019 का आयोजन किया गया. स्पर्धा का समापन समारोह रविवार देर शाम जिमखाना मैदान में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि क्रिकेटर अमित मिश्रा और निशानेबाज रंजन सिंह सोढ़ी ने मेजबान टीम को चैंपियन ट्राफी सौंपी. इस मौके पर क्रिकेटर अमित मिश्रा ने ईटीवी से खास बातचीत भी की.
काशी में महसूस होती है अलग तरह की ऊर्जा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा काशी जब भी आता हूं बहुत अच्छा लगता है.यहां आकर एक अलग ऊर्जा महसूस होताी है. यह महादेव की नगरी है यहां के लोग बहुत प्यारे हैं. आईआईटी बीएचयू के बारे में बात करते हुए कहा कि यहां पहली बार आया हूं और यह जानकर बहुत खुशी हुई कि यह आईआईटी बीएचयू 100 साल पुराना है. यहां खेल उत्सव को होते हुए 35 साल हो गए. यहां अच्छे लोग हैं. यहां खेल होना चाहिए और यहां का वातावरण बहुत ही अच्छा है.
साउथ अफ्रीका सीरीज के बारे में पूछे जाने पर अमित मिश्रा ने कहा सीरीज में टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. मैं उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि जो टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है उसमें वापस भारत जीते. एक वर्ल्ड कप हम नहीं ला पाए लेकिन मैं यह चाहता हूं कि हमारी पूरी टीम मिलकर इस बार टी 20 वर्ल्ड कप जीते.
एक क्रिकेटर बना है बीसीसीआई का प्रेसिडेंट
अमित मिश्रा से सौरव गांगुली दादा को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने कहा यह बहुत अच्छा है. एक व्यक्ति जिसने इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. उन्हें एक-एक बारीकियों का पता है. दादा बहुत ही हेल्पफुल हैं. वह हमारे साथ दिल्ली कैपिटल में भी थे. जिसको जिस चीज की जरूरत है उनकी बातें सुनकर उनकी दिक्कतों को दूर करना उनके अंदर एक स्पेशलिटी है. उन्होने लगभग 9 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की है. उनको पता है कहां पर क्या जरूरत है उस हिसाब से वह काम करते हैं. सबसे अच्छी बात है कि एक क्रिकेटर बीसीसीआई का प्रेसिडेंट बना है. यह आगे चल कर भारतीय टीम और आगे ले जाएगा.
युवाओं को दिया संदेश
अमित मिश्रा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि आज-कल मैंने देखा है आज का युवा बहुत जल्दी हार मान जाता है. उनको लगता है बहुत कुछ मिलना चाहिए. मेरा यह मानना है कि आप मेहनत करते रहिए आगे की मत सोचिए. ऐसा हमने देखा है क्रिकेट में कभी-कभी आप थोड़ा मेहनत करते हैं आपको बहुत ज्यादा मिल जाता है और कभी-कभी ज्यादा मेहनत करते हैं तो आपको थोड़ा मिलता है. आज नहीं तो कल मेहनत का फल मिलेगा क्योंकि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है. जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए.