वाराणसी:कोविड-19 को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम में बीजेपी सरकार विफल रही है. उन्होंने कहा कि देश सामाजिक-आर्थिक दुष्प्रभावों के गंभीर दौर में है, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को कोई परवाह ही नहीं है. अनलॉक-1 में कोरोना महामारी बेलगाम बढ़ रही है, वहीं सत्तारूढ़ दल चुनावी राज्यों में बेहद खर्चीली वर्चुअल रैली कर रहा है, जो कि बेहद निंदनीय है.
मजदूरों का साथ छोड़ वर्चुअल रैली कर रही है सरकार- अजय राय
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार मजदूरों का साथ छोड़ वर्चुअल रैली करने में लगी है.
कांग्रेस नेता अजय राय ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार को सिर्फ चुनाव की पड़ी है. कोरोना जैसे कठिन समय में सरकार ने जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है. इन कठिन परिस्थिति में बीजेपी की चुनावी आभासी रैलियां वैसे ही है, जैसे कि जलते रोम में नीरो की बंशी.
अजय राय ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को उठानी पड़ी लेकिन सरकार वर्चुअल रैली करने में ही मस्त है. प्रवासी मजदूरों की परेशानियां सरकार को दिख नहीं रही हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा से ही मजदूरों का साथ दिया है. इस मुश्किल की घड़ी में कांग्रेस पार्टी प्रवासी मजदूरों के साथ खड़ी है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: मंदिरों के खुले कपाट लेकिन घाटों पर सन्नाटा, आश्रितों को रोजी का संकट