उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैंट स्टेशन पर अलर्ट, ट्रेनों में चलाया गया चेकिंग अभियान

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकी हमले में दो सैनिकों के शहीद होने के बाद वाराणसी जिले में कैंट स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रेनों में तलाशी ली गई. वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

checking campaign conducted at cantt station of varanasi
कैंट स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान.

By

Published : Nov 26, 2020, 9:05 PM IST

वाराणसी:कैंट स्टेशन पर जम्मू-कश्मीर की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. इसी के साथ मिर्जापुर की बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और जीआरपी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म पर यात्रियों के सामान की चेकिंग के साथ ही साथ संदिग्ध दिख रहे लोगों से पूछताछ भी की गई.

स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान.

जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे ने बताया कि वाराणसी जंक्शन पूर्व में आतंकवादी हमला झेल चुका है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा, उसके बाद 30 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा और देश में आज हुई एक आतंकी घटना के बाद वाराणसी जंक्शन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. उसी के मद्देनजर आज मिर्जापुर की बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड, जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया है, जो आगे भी निरंतर चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details