वाराणसी:पूर्वांचल में लगातार मां गंगा के बढ़ते जलस्तर से लोग काफी परेशान हैं. जहां जनपद में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे में धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में आध्यात्मिक और धार्मिक कार्यों में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. जलस्तर बढ़ने से अस्सी घाट पर होने वाली संध्या कालीन आरती अब सड़क पर होने लगी है.
जलस्तर बढ़ने से बदले आरती के स्थान -
- जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों पर होने वाली आरती में समस्या होने लगी है.
- दशाश्वमेध राजेंद्र प्रसाद घाट की आरती और छतों पर होने लगी है.
- अस्सी घाट पर होने वाली संध्या कालीन आरती अब सड़क पर होने लगी है.
- स्थानीय लोग सहित पुरोहित और धार्मिक क्रियाकलाप से जुड़े लोग भी काफी परेशान हैं.
- जलस्तर बढ़ने से पर्यटक काफी मायूस हो रहे हैं.