उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: एक पुलिसकर्मी को भेजा गया क्वॉरंटाइन सेंटर, 10 से ज्यादा को किया गया होम क्वॉरंटाइन

यूपी के वाराणसी में एक पुलिसकर्मी को क्वॉरंटाइन सेंटर भेजा गया. वहीं 10 से ज्यादा को होम क्वॉरंटाइन किया गया है. विश्वनाथ मंदिर गेस्ट हाउस में पुलिस के लिए क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया है.

एक पुलिसकर्मी को भेजा गया क्वॉरंटाइन सेंटर
एक पुलिसकर्मी को भेजा गया क्वॉरंटाइन सेंटर

By

Published : Apr 23, 2020, 11:29 AM IST

वाराणसी:जिले में अब तक कोरोना के 19 मामले सामने आए हैं. वहीं जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र के नगर निगम चौकी पर एक सिपाही को नॉर्मल सर्दी जुकाम और खांसी की शिकायत पर चौकी इंचार्ज समेत यहां कार्यरत 10 से अधिक पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरंटाइन किया गया, जबकि भेलूपुर थाना क्षेत्र में एक हेड कॉन्स्टेबल छुट्टी से लौटकर आया था, उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है.

10 से अधिक पुलिसकर्मी होम क्वॉरंटाइन
इन सबके बीच वाराणसी पुलिस पर भी अब खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस वाले सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी नॉर्मल परेशानियों को झेल रहे हैं. जिसे हाई रिस्क पर रखते हुए इन्हें क्वॉरंटाइन सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है. अब तक लगभग 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को अलग से होम क्वॉरंटाइन किया गया.

कुल 1 लाख 99 हजार 742 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग कराई गई
बीते दिनों एक सुपारी कारोबारी ने जिस प्राइवेट अस्पताल में अपना ट्रीटमेंट करवाया था, उस प्राइवेट अस्पताल के आठ डॉक्टर्स और 11 पैरामेडिकल स्टाफ के कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के सामने मदरसे में उड़ीसा और झारखण्ड के रहने वाले 24 विद्यार्थियों का भी सैंपल लिया गया. चार संदिग्धों को भी कोरोना जांच के लिए संदर्भित किया गया है. अब तक जनपद में कुल 1 लाख 99 हजार 742 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा चुकी है.

विश्वनाथ मंदिर में कार्यरत पुलिसकर्मी समेत जिले में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए विश्वनाथ मंदिर गेस्ट हाउस बनाया गया है, जहां किसी भी संदेह की स्थिति में किसी पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसे वहां रखा जाएगा.
-कौशल राज शर्मा, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details