वाराणसी में मिले 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज
यूपी के वाराणसी में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिलें में मंगलवार को कोरोना के 93 मामले सामने आए हैं.
वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार की बात करें तो कल 115 मरीज मिले थे, तो वहीं मंगलवार को कुल प्राप्त 1075 रिपोर्ट में से 93 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं, जिसने स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है.
जिलाधकारी कौशल राज शर्मा ने बताया मंगलवार को जिले में 93 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना का इलाज करा रहे 40 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर घरों के लिए डिस्चार्ज किया गया है.
इस प्रकार वाराणसी जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1479 हो गई है, जबकि 625 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 820 है, जबकि 34 लोगों की अब तक कोरोना से मृत्यु हो चुकी है.