उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के 8 शिक्षकों को काशी में किया गया सम्मानित

वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला में लखनऊ जिले के 8 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इनमें मलिहाबाद तहसील के भी एक शिक्षक का नाम शामिल है.

सम्मानित किए गए शिक्षक.
सम्मानित किए गए शिक्षक.

By

Published : Dec 27, 2020, 6:32 PM IST

लखनऊ: मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश की तरफ से 25-26 दिसंबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर में आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लखनऊ जिले के 8 शिक्षकों सम्मानित किया गया. जिसमें मलिहाबाद के एक शिक्षक का नाम भी शामिल है.

शिक्षकों को मिला सम्मान

प्रदेश के सभी जिलों के 200 शिक्षकों ने अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया. इसी क्रम में लखनऊ के 8 शिक्षकों में मलिहाबाद के फहीम बेग सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी शिक्षकों ने लखनऊ के परिषदीय विद्यालयों की बदलती तस्वीर को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया.

शिक्षकों में खुशी लहर

कार्यक्रम में प्रदेश के सभी शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री एवं अपने नवाचारों का सभी के सामने प्रदर्शन किया. लखनऊ के सभी 8 शिक्षकों को राज्यमंत्री रवींद्र जयसवाल और राज्यमंत्री अनिल राजभर द्वारा सम्मानित किया गया. साथ ही इतिहास एवं नागरिक शास्त्र की प्रतियोगी पुस्तक का राज्यमंत्री द्वारा विमोचन किया गया. मलिहाबाद के शिक्षक को वाराणसी में सम्मानित होने पर क्षेत्रीय शिक्षकों में खुशी लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details