वाराणसी :उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के द्वारा जल प्रदूषण को कम करने और पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए प्रमुख नदियों में रिवर रैंचिग की जा रही है. इस अभियान के तहत वाराणसी में के अस्सी घाट पर गंगा में 70 हजार मछलियों को नदी की मुख्यधारा में प्रवाहित किया गया.
बता दें, कि मत्स्य विभाग के द्वारा प्रदेश भर में लगभग 15 लाख मछलियों को गंगा में प्रवाहित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके पहले फेज में वाराणसी के अस्सी घाट पर 70 हजार मछलियां गंगा में प्रवाहित की गई. इस बाबत मत्स्य विभाग के निदेशक एन.एस. रहमानी ने बताया, कि गंगा में वन विभाग, एनडीआरएफ, एपीडा, सीआरपीएफ के सहयोग से कुल 70 हजार मछलियों को प्रवाहित किया गया है.
रिवर रैंचिग के इस अभियान में छोटे बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने बताया, कि यह वह मछलियां हैं जिन्हें गंगा से ही उठाकर ब्रीडिंग कराई गई थी. गंगा से पकड़ी गईं मछलियो को फिर से गंगा में ही प्रवाहित किया जा रहा है.