उन्नाव एसपी ने की 'ऑपरेशन प्रहार' की शुरूआत, 8 वांछित अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महिला सुरक्षा के लिए पुलिस ने 'ऑपरेशन प्रहार' की शुरूआत की है. इसके तहत पुलिस वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. पहले दिन ही कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी विक्रांत वीर.
उन्नाव:जिले में महिला सुरक्षा के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए 'ऑपरेशन प्रहार' शुरू किया गया है, जिसकी शुरुआत एसपी विक्रांत वीर ने की है. जिले में 40 वांछित अपराधियों को चिन्हित किया गया है. ऑपरेशन के पहले ही दिन जिले की पुलिस ने दबिश देकर 8 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
- महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए 'ऑपरेशन प्रहार' की शुरूआत की गई है.
- इस ऑपरेशन की मदद से एसपी ने समाज मे बेहतर पुलिसिंग का संदेश देने का काम किया है.
- पुराने आपराधिक मामलों में पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे वांछित अपराधियों की सूची तैयार की गई है.
- पहली सूची में 40 वांछितों चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है, जिसके लिए पुलिस की टीमें गठित कर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
- पहले ही दिन पुलिस की टीमों ने आठ वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
- एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि जब तक सभी वांछित अपराधी गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक 'ऑपरेशन प्रहार' जारी रहेगा.