उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हॉट स्पॉट हुए चिन्हित

By

Published : Apr 17, 2020, 5:20 PM IST

उन्नाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिले में हालात संवेदनशील हो गए हैं. लापरवाही बरतने के आरोप में कोरोना पीड़ित के दोस्त समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ही एरिया के एक किलोमीटर तक के दायरे को पूरी तरीके से सील करने के साथ साथ हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है.

उन्नाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हॉट स्पॉट हुए चिन्हित
उन्नाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हॉट स्पॉट हुए चिन्हित

उन्नाव: उन्नाव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एक तरफ जहां जिला प्रशासन में अफरा तफरी का माहौल है वहीं कोरोना की दस्तक से नागरिकों में दहशत का माहौल बना है. जिला प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद ही एरिया के एक किलोमीटर तक के दायरे को पूरी तरीके से सील करने के साथ साथ हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है. वहीं पुलिस के पहरे के बीच गलियों को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है. किसी भी व्यक्ति की चहलकदमी पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है.

उन्नाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हॉट स्पॉट हुए चिन्हित
उन्नाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हॉट स्पॉट हुए चिन्हित



कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिले में हालात संवेदनशील हो गए हैं. लापरवाही बरतने के आरोप में कोरोना पीड़ित के दोस्त समेत 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है. अब कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. हालांकि अभी तक 40 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है. बता दें कि सख्ती बरतते हुए शहर में लोगों की चहलकदमी पर जिला प्रशासन ने पूरी तरीके से रोक लगा दी है. इसके अलावा कोरोना मरीज के रहने वाले किला क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित करने के साथ ही एक किलोमीटर एरिया के 32 स्थानों पर बैरिकेडिंग कर सील किया गया है.

उन्नाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हॉट स्पॉट हुए चिन्हित
उन्नाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हॉट स्पॉट हुए चिन्हित

जिला प्रशासन इन इलाकों में 10 टैंकरों के माध्यम से सेनेटाइज करा रहा है. इसके अलावा चप्पे-चप्पे पर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है. वहीं हॉट स्पॉट एरिया में लोगों को डोर टू डोर खाद्यान्न व अन्य जरूरी सामान मुहैया करा रहा है. एएसपी नार्थ के वीके पांडेय ने बताया कि कोरोना मरीज पाए जाने के बाद हॉट स्पॉट बनाया गया है. पुलिस बल को लगा दिया गया है. किसी को अंदर नही जाने दिया जा रहा है. जिन्हें सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ से पास जारी किया गया है उन्हें ही एंट्री दी जा रही है. वहीं एडीएम राकेश सिंह ने बताया कि जहां कोरोना मरीज मिला है वहां डोर टू डोर इन्वेस्टिगेशन की जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details