उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव : क्रय केंद्रों में अव्यवस्था, खुले आसमान के नीचे पड़ा किसानों का गेहूं

उन्नाव के गेहूं क्रय केंद्रों में अव्यवस्था के चलते किसान काफी परेशान हैं. क्रय केंद्रों पर उचित व्यवस्था न होने से किसानों का हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है. जो कभी भी होने वाली बारिश की चपेट में आ सकता है.

गेहूं क्रय केंद्रों में भारी अव्यवस्था से किसान परेशान.

By

Published : May 21, 2019, 10:11 PM IST

उन्नाव : भगवंत नगर विधानसभा के गेहूं क्रय केंद्रों का हाल बेहाल है. क्रय केंद्रों पर भारी अव्यवस्था के चलते किसानों का हजारों कुंतल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है. जो तेज धूप और बारिश से खराब हो रहा है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. वहीं केन्द्र प्रभारी का कहना है कि ट्रासंपोटेशन में स्पीड कम होने की वजह से समस्या हो रही है.

गेहूं क्रय केंद्रों में भारी अव्यवस्था से किसान परेशान.

किसानों को हो रही समस्या

  • भगवंत नगर विधानसभा में उत्तर प्रदेश सहकारी संघ की बीघापुर, महेश खेड़, कोटवर, सिकंदरपुर कर्ण को गेहूं खरीद 2019 और 2020 के लिए क्रय केंद्र बनाया गया है.
  • प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी क्रय केंद्रों पर भारी अव्यवस्था के चलते किसान परेशान हैं.
  • किसानों का गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा है. जो कभी भी होने वाली बारिश की चपेट में आ सकता है.

कोई समस्या नहीं है, बस ट्रासंपोटेशन में स्पीड कम है इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. इस बारे में डिप्टी साहब से भी बात हुई है और गाड़ियां जल्दी नहीं खाली हो पा रही हैं. इसी वजह से समस्या हो रही है.
- निरंकार सिंह, क्रय केन्द्र प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details