उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, 8 साल का मासूम सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं 8 साल के बच्चे की जान बच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

8 year child got safe in road accident
सड़क दुर्घटना में 8 साल का बच्चा सुरक्षित

By

Published : May 16, 2020, 4:31 PM IST

उन्नाव:लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसा हो गया. पेट्रोल डलाते समय पीछे से एक लोडर ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर तेज होने से ऑटो में बैठे पति और पत्नी दोनों की मौत हो गई. वहीं 8 साल के बच्चे को कोई चोट नहीं आयी है.

मामला जिले के उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है. बिहार प्रान्त के दरभंगा जनपद अंतर्गत बहेड़ा के मकनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अशोक चौधरी अपनी पत्नी छोटी और मासूम कृष्णा 8 वर्ष के साथ हरियाणा से लखनऊ की ओर जा रहा था.

जानकारी देते सीओ.

वह हरियाणा में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. लॉकडाउन के विपरीत परिस्थितियों में वह परिवार के साथ ऑटो पर सवार होकर पैतृक घर को जा रहा था, तभी बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गांव भवानी खेड़ा के निकट ऑटो मार्ग के किनारे खड़ी कर गाड़ी में पेट्रोल डाल रहा था. इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप लोडर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए. लोडर की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत हो गई.

8 साल के बच्चे को नहीं आई चोट

वहीं घटना की सूचना पर कोतवाल श्यामकुमार पाल ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बता दें कि घटना के समय पत्नी ऑटो के अंदर बैठी थी और पति गाड़ी में पेट्रोल डालाने के लिए गाड़ी के पास ही था. वहीं बच्चा सड़क किनारे पेशाब कर रहा था, जिसकी वजह से मासूम सुरक्षित बच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details