उन्नावःजिले के बारासगवर थाना क्षेत्र में हारे हुए ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी की दबंगई देखने को मिली है. जिले के हिश्यामपुर गांव में एक दलित महिला बीडीसी सदस्य से ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों ने वोट देने की सत्यता जानने के लिए मंदिर में कसम खिलाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीडीसी सदस्य मंदिर में कसम खाते हुए दिख रही है.
ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के समर्थकों ने बीडीसी महिला से मंदिर में खिलाई कसम
यूपी के उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के समर्थकों ने महिला बीडीसी सदस्य से वोट देने की सत्यता जानने के लिए मंदिर में कसम खिलाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के मतदान के बाद हुई मतगणना में जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई थी. जिसके बाद हारे हुए प्रत्याशी अपनी हार की समीक्षा करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सुमेरपुर ब्लॉक में स्थित हिश्यामपुर गांव में रविवार को एक महिला बीडीसी सदस्य का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी नीरू सिंह के समर्थकों द्वारा बीडीसी सदस्य से वोट डालने को लेकर मंदिर में कसम उठवा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-मर्डर का LIVE वीडियोः गोली लगने के बाद वो तड़पता रहा और बनाता रहा खुद का वीडियो
बता दें कि उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान मियागंज ब्लॉक में कवरेज करने के दौरान सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने पहले तो एक चैनल के कैमरामैन को धक्का देते हुए उसको दौड़ा लिया था. इसके बाद सीडीओ ने कैमरामैन के साथ मारपीट की थी. पत्रकारों की भीड़ बढ़ती देख सीडीओ कैमरामैन को छोड़कर ब्लॉक के अंदर चले गए थे. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.