उन्नाव:जिलेमें आयोजित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विरोधियों पर खूब तंज कसे. कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने देश की आजादी के शहीदों को नमन किया. उन्होंने कोरोना काल में सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं को नमन किया. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में युवा वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित वैक्सीन कई देशों में भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत के साथ आगे बढ़ रहे हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने मेडल भी जीता और दिल भी जीता. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज भारत माता का शीष ऊंचा हो रहा है. इस दौरान विरोधियों को आड़े हाथों लेते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि लोग हम पर साम्प्रदायिक होने का आरोप लगाते हैं. हम कहते हैं, हम साम्प्रदायिक हैं. मैं किसी का तुष्टिकरण नहीं करता. हम साम्प्रदायिक हैं, हम वन्दे मातरम, तिरंगा ध्वज, राम मंदिर की बात करते हैं तो हम साम्प्रदायिक हैं.
बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायकों और युवा मोर्चा के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने माफियाओं और गुंडों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस समय राज्य की कानून व्यवस्था में कंट्रोल दिख रहा है. देश के अंदर आज एक भी बम कांड नहीं हो रहा है, पहले कभी काशी विश्वनाथ में, कहीं ट्रेन में, कहीं कचहरी में बम फटता था. आज मोदी और योगी आने के बाद समस्या का समाधान हो गया. लोग शांति से रह रहे हैं, गांव गरीब किसान सब खुशहाल हैं.इस दौरानबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर, कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के विश्वास और आशीर्वाद के साथ हम चुनाव लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने कहा- मुस्लिम वोट भी चाहिए तो सपा को अब्बा जान शब्द से परहेज क्यों?