लखनऊ: महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. उन्होंने लिखा कि कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के दौरान 2 मई को पंचायत चुनाव के मतों के गिनती/मतगणना को स्थगित की जाए और इसे अनुकूल समय में कराया जाए.
चुनाव में ड्यूटी के दौरान शिक्षक हुए संक्रमित
पत्र के माध्यम से सुलोचना मौर्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच कराए जा रहे पंचायत चुनाव के कारण ड्यूटी कर रहे शिक्षक तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. संक्रमण के कारण सैकड़ों शिक्षक की मौत हो चुकी है. ऐसी घातक महामारी में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव संपन्न कराने की जिद प्रासंगिक नहीं है. पंचायत चुनाव में कोरोना के उपायों की गाइडलाइन की भी अनदेखी की गई है.