उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा 50 हजार का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

दुकान में लगी आग.
दुकान में लगी आग.

By

Published : Jun 24, 2020, 6:24 AM IST

कानपुर: महानगर के सचेंडी थाना क्षेत्र में एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से पूरी दुकान जलकर खाक हो गई. दुकान में लगभग 50 हजार का सामान था, जो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

दरअसल, सचेंडी थाना क्षेत्र के नकटू गांव के रहने वाले मुन्ना लाल कुशवाहा की गांव में ही दुकान है. मंगलवार रात में अचानक दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो उनके परिवार में हड़कंप मच गया. सभी मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई थी. आग लगने की सूचना उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाने की बात सामने आई है, जिसके बाद मुन्ना लाल कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर दी है. आग लगने से दुकान में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान मालिक ने बताया कि लगभग 50 हजार का सामान जलकर खाक हुआ है. अभी तक आग लगने की वजह अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाना बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details