सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी के सुल्तानपुर में लंभुआ सीट के प्रत्याशी संतोष पांडे ने गुरुवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने वाले लोग सपा कार्यकर्ता नहीं हैं. भाजपा कार्यकर्ता मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहे हैं, क्योंकि उन्हें अहसास हो गया है कि ब्राह्मणों का रुझान समाजवादी पार्टी की तरफ हो गया है.
बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे को सपा का टिकट मिलने की घोषणा हुई, तो बड़ी संख्या में लोगों ने लखनऊ में इसके विरोध में प्रदर्शन किया और लंभुआ सीट पर प्रत्याशी बदलने की मांग की. इस प्रदर्शन को लेकर सुल्तानपुर में गुरुवार को संतोष पांडे ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग मेरा विरोध कर रहे थे, वो बहुजन समाज पार्टी के लोग हैं. लंभुआ की जनता भी जानती है और हमारे नेता भी जानते हैं.
सुल्तानपुर में संतोष पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है. यह जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बहुजन समाज पार्टी के टिकट के दावेदार थे. वह लोग समाजवादी पार्टी में नहीं हैं. अगर उनको कहीं विरोध करने जाना चाहिए, तो बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के सामने जाना चाहिए. उन्हें भगवान सद्बुद्धि दें. यदि वे अखिलेश यादव के सिपाही होते, तो इस तरह का काम न करते. सपा के कार्यकर्ता और अखिलेश का सिपाही पार्टी के साथ है. मुझे भारी बहुमत से यहां की जनता जिताने जा रही है.