सुलतानपुर:प्रतिरक्षा प्रणाली ही कोविड-19 को मात देने में सक्षम है. इसके लिए सरकार संतुलित भोजन पर जोर दे रही है, लेकिन सुलतानपुर के क्वारंटाइन सेंटर में दाखिल 78 मरीजों का खुराक भगवान भरोसे ही है. दरअसल, क्वारंटाइन सेंटर से बाहर आए पवन, सतेंद्र ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में दिया जाने वाला खाने की गुणवत्ता काफी खराब है. वहीं क्वारंटाइन सेंटर में खाने का मेनू भी नहीं फिक्स है.
चिकित्सकों की मानें तो कोविड-19 से लड़ने में प्रतिरक्षा प्रणाली ही अहम भूमिका निभा रहा है. संक्रमण तो बहुत हो रहे हैं, लेकिन प्रतिरक्षा प्रणाली की सक्रियता से मामले ज्यादातर निगेटिव हो रहे हैं. इसमें खुराक का अहम योगदान है. डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 से बचाव के लिए पौष्टिक और बेहतरीन खुराक ली जानी चाहिए, लेकिन सुलतानपुर के क्वारंटाइन सेंटर फरीदीपुर में अधिक खुराक लेने वाले लोगों को सिर्फ रोटी और चावल के सहारे ही संतोष करना पड़ रहा है.