उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: चेयरमैन के अल्टीमेटम पर कलेक्ट्रेट के अतिक्रमण को ढहाने दौड़े आए अफसर

सुलतानपुर में दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया. नगर पालिका चेयरमैन और जिला पंचायत सदस्य के अल्टीमेटम पर आनन-फानन में अवैध कब्जा को पुलिस प्रसाशन ने हटाया.

etv bharat
ढाहा गया अतिक्रमण.

By

Published : Feb 22, 2020, 10:47 AM IST

सुलतानपुर:मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका की ठीक सामने स्थित कलेक्ट्रेट की जमीन से जुड़ा हुआ है. जहां दिनदहाड़े पराग दूध संचालक ने कलेक्ट्रेट की जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया. नगर पालिका चेयरमैन और जिला पंचायत सदस्य के अल्टीमेटम पर पुलिस आनन-फानन में कोतवाली नगर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा गिराया गया. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा.

दिनदहाड़े कलेक्ट्रेट की जमीन पर अवैध कब्जा.
15 मिनट का दिया गया था अल्टीमेटमनगर पालिका की तरफ से कलेक्ट्रेट परिसर में सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत किया गया है. कलेक्ट्रेट के कर्मचारी और अधिकारियों को शौचालय का उपयोग करने के लिए बूथ और शौचालय के बीच में एक रास्ता दिया गया था, जिसे चोरी छुपे महाशिवरात्रि के सार्वजनिक अवकाश का लाभ लेते हुए पराग संचालक ने अवैध कब्जा कर लिया.

ढांचा बनाने की सूचना पर चेयरमैन बबीता जायसवाल और उनके पति जिला पंचायत सदस्य अजय जायसवाल मौके पर पहुंचे. इस दौरान अफरा-तफरी और लंबी नोकझोंक हुई. चेयरमैन ने 15 मिनट का अल्टीमेटम देते हुए जेसीबी चलाने का निर्देश दिया, जिस पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने जेसीबी की मदद से अवैध ढांचा गिरवा दिया.

कलेक्ट्रेट की जमीन पर सुलभ शौचालय बना हुआ है. बगल स्थित पराग डेयरी और शौचालय के बीच 4 फुट का गलियारा छूटा हुआ था. चेयरमैन के विरोध पर हम मौके पर पहुंचे, और देखा कि गलियारे पर दीवाल बनाकर कब्जा करने का प्रयास किया गया है. पुलिस और जेसीबी की मदद से अवैध ढांचा हटा दिया गया है.
रामजीलाल, एसडीएम सदर

ABOUT THE AUTHOR

...view details