सुलतानपुर :जनपद में लागू सात दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन बैरियर तोड़कर भाग रहे एसपी शिवहरि मीणा को उनके आरक्षी ने दौड़ाकर पकड़ लिया. गोपनीय जांच के दौरान गमछे से मुंह ढके एसपी और आरक्षियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. उत्कृष्ट कर्तव्य पालन के लिए एसपी ने चौकी प्रभारी सीताकुंड, दो दीवान महिला और सिपाही समेत आठ आरक्षी को सम्मानित किया. अफसरों ने ताली बजाकर कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान बढ़ाया. मामला जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली स्थित डाकघर चौराहे का है.
लॉकडाउन में पुलिस कर्मियों की सक्रियता एवं कर्तव्य निष्ठा की जांच करने पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा सिविल ड्रेस में निकले. शनिवार की देर शाम उन्होंने सिपाही के साथ बाइक से सुरक्षा घेरा तोड़ भागने का प्रयास किया. इस दौरान आरक्षी विवेक कुमार पांडे ने एसपी को दौड़ा लिया और थोड़ी दूर पर धर दबोचा.
सुरक्षा घेरा को तोड़ने पर महिला सिपाही रूपा देवी, प्रियांशी चौधरी, सुमन चौहान, सरिता कुशवाहा समेत रामकृष्ण यादव, दारोगा कमलेश कुमार और अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर में पुलिसकर्मियों ने अपने कप्तान को पहचान लिया. इस पर एसपी मीणा ने सभी का हौसला बढ़ाया.