सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi) ने सरकारी योजनाओं पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दूसरी ट्राई साइकिल देने का जमाना चला गया. अब मोटर ट्राई साइकिल दिव्यांगों को मिलनी चाहिए क्योंकि उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में बहुत अधिक मेहनत करनी होती है.
मेनका गांधी सुलतानपुर में अपने दौरे के चौथे दिन मंगलवार को नागरिकों से मिली और उनकी समस्याओं को सुना. सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह और जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय की मौजूदगी में 100 से अधिक दिव्यांगों को मोटर ट्राई साइकिल का वितरण किया गया और शेष लोगों को जल्द ट्राई साइकिल देने का आश्वासन दिया गया. दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रजनीश किरण की मौजूदगी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी, एआरटीओ और जिला दिव्यांग चयन कमेटी के सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान मेनका गांधी ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं.