सुलतानपुर: जिले में रविवार रात बदमाशों ने बेटे की जानकारी नहीं देने पर पिता को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही वृद्ध को बचाने के लिए पुलिस जीप लेकर जिला अस्पताल पहुंची. लेकिन, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना करौंदीकलां थाना क्षेत्र के गोपालपुर सराय ख्वाजा गांव की है. गांव निवासी विजय पाल मिश्रा (60) को रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि वृद्ध घर पर सो रहा था. घर पहुंचे बदमाशों ने विजय पाल से बब्लू के बारे में पूछा. इस पर विजय पाल ने कहा कि वह घर पर नहीं है. इसके बाद बदमाशों ने विजय पाल पर गोली चला दी. गोली सीधे सीने में जा लगी. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.
वृद्ध की हत्या के संबंध में जानकारी देता परिजन. इसे भी पढ़े-पुलिस-पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, गोली लगने से तस्कर घायल
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग बाहर निकले. तब तक बदमाश मौके से भाग चुके थे. लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष अकरम खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल वृद्ध को अपनी सरकारी जीप पर लिटाया और जिला अस्पताल पहुंचे. इमरजेंसी में डॉक्टर सिद्धांत वर्मा ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. शुरुआती दौर की जांच में मामला जमीन विवाद का ही लग रहा है.
करौदी कला थाना अध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं. अभी तहरीर नहीं मिली है. जैसे ही परिजनों से तहरीर मिलती है, मुकदमा दर्ज कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत