सुलतानपुरः बीते दिनों कटघर पट्टी में सेफ्टी टैंक का ढक्कन खोलने और उसकी सफाई के दौरान एक साथ 5 लोगों की मौत हो गई थी. मंगलवार को दो दिवसीय दौरे के दौरान मेनका गांधी पीड़ित के गांव पहुंचीं.
सुलतानपुरः मृतक के परिजनों से मिलीं मेनका गांधी, जहरीली गैस से हुई थी 5 की मौत
सुलतानपुर के पट्टी गांव में सेफ्टी टैंक में बीते दिनों एक साथ 5 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मेनका गांधी अफसरों के साथ मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं.
परिजनों से मिली मेनका गांधी
पीड़ित परिवार से मिली मेनका गांधी
- दोस्तपुर विकासखंड के कटघर पट्टी गांव में सेफ्टी टैंक में बीते दिनों 5 लोगों की मौत हो गई थी.
- मंगलवार को मेनका गांधी अफसरों के साथ पीड़ित के घर पहुंची.
- उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.
- साथ ही अफसरों को प्राथमिकता पर योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया.
- मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से अब तक 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है.