उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शौचालय निर्माण में धांधली: जांच में 9 लाख के घोटाले की पुष्टि, दो के खिलाफ FIR दर्ज

सुलतानपुर में लोकायुक्त के आदेश पर की गयी जांच में शौचालय निर्माण में धांधली आयी सामने. 9 लाख रुपये का घोटाले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज. सुलतानपुर पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई.

सुलतानपुर समाचार
सुलतानपुर समाचार

By

Published : Nov 22, 2021, 4:13 PM IST

सुलतानपुर:लोकायुक्त की जांच में दोषी पाए जाने पर दो ग्राम पंचायतों के प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसमें शौचालय निर्माण में करीब लगभग 9 लाख रुपये की धांधली सामने आयी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

जानकारी देते सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता
सुलतानपुर की जयसिंहपुर तहसील अंतर्गत दौलतपुर गांव में प्रधान धर्मेंद्र कुमार मिश्रा और सेक्रेटरी राजभर पांडे ने शौचालय निर्माण के लिए आया धन गलत तरीके से निकाल लिया था. सरकारी धन के दुरुपयोग के इस मामले को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती ने सख्त कार्रवाई की. वहीं दूसरा मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां विकास विभाग के कर्मचारी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी सिंगरामऊ जौनपुर की तहरीर पर प्रधान माधुरी और सेक्रेटरी मुलायम यादव के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया.
सुलतानपुर में शौचालय निर्माण में धांधली

यह मुकदमा गबन समेत अन्य धाराओं में पंजीकृत किया गया. इनके खिलाफ लंभुआ कोतवाली के गोपाल नारायणपुर गांव में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया. यहां 5.80 लाख रुपये फर्जी तरीके से निकाले गए. इसके बाद सीडीओ अतुल वत्स के आदेश पर प्रधान और सचिव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. दो बड़ी कार्रवाई के बाद पंचायत महकमे में खलबली मची हुई है.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठः 6 दिसंबर को बलिया में लगेगा कांग्रेसियों का जमावड़ा, 'हीरक जयंती' मनाएगी कांग्रेस



सुलतानपुर सीडीओ अतुल वत्स ने बताया कि लोकायुक्त के निर्देश पर जांच की गयी थी. इसमें लंभुआ और जयसिंहपुर तहसील के ग्राम पंचायत में अनियमितता पाई गई. लोकायुक्त को रिपोर्ट भेजी गई, उन्हीं के निर्देश पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई गई है.

सुलतानपुर में शौचालय निर्माण में धांधली
वहीं सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि लोकायुक्त के निर्देश पर ऐसी कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है. उनके निर्देश का अनुपालन करना हमारा कर्तव्य है. उसी के अनुपालन में विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details