सुलतानपुर:जिला अस्पताल में लंबे समय के बाद डिजिटल एक्स-रे कक्ष की शुरुआत की गई है. हालांकि चुनाव से पहले ही यह कक्ष बनकर तैयार हो गया था, लेकिन शुभारंभ के अभाव में यह कवायद लटकी हुई थी. जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे कक्ष की शुरुआत होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा.
सुलतानपुर: जिला अस्पताल को मिली डिजिटल एक्स-रे की सौगात
जिला अस्पताल में लाखों रुपए की लागत से तैयार डिजिटल एक्स-रे मशीन की सेवाएं मरीजों के लिए शुरू कर दी गई. इससे जिले के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा.
जिला अस्पताल को मिली डिजिटल एक्स-रे की सौगात.
मरीजों को मिलेगा लाभ
- अभी तक जिला अस्पताल में सामान्य एक्स-रे की सुविधा ही मरीजों को मुहैया होती थी.
- जिससे डिजिटल एक्स-रे के लिए मरीजों को निजी संस्थानों में जाना पड़ता था, इसके एवज में मरीजों को 800 से 1000 रुपये भी देना पड़ता था.
- जिसे देखते हुए शासन ने जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की शुरुआत करने का निर्देश दिया था.
- इसके लिए बजट दिया गया, वातानुकूलित कक्ष बनाया और अत्याधुनिक मशीनों को इंस्टॉल किया गया.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीबी सिंह ने डिजिटल एक्स-रे कक्ष शुरुआत होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी समेत स्वास्थ्य मंत्री को आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए यह निशुल्क व्यवस्था है. इससे गहन चिकित्सा में डॉक्टरों को भी काफी सहूलियत मिलेगी.