उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अस्पताल में कांवड़ियों की एडवांस वार्ड बुकिंग, स्ट्रेचर पर हो रहा मरीजों का इलाज

सुलतानपुर जिला अस्पताल में कांवड़ियों के लिए इमरजेंसी वार्ड की एडवांस बुकिंग की गई है. ऐसे में तहसील, ब्लॉक और दूरदराजों से जो मरीज आ रहे हैं, उनका इलाज स्ट्रेचर और ढांचे पर बनी अलमारी पर किया जा रहा है.

कांवड़ियों की एडवांस वार्ड बुकिंग से स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज.

By

Published : Aug 3, 2019, 3:19 PM IST

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में कांवड़ियों के लिए एडवांस में इमरजेंसी वार्ड बुक कर दिया गया है. वार्ड में नोटिस चस्पा कर तालाबंदी कर दी गई है. एक वार्ड पूरा भरा है. ऐसे में स्ट्रेचर और अलमारियों पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

कांवड़ियों की एडवांस वार्ड बुकिंग से स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज.

मरीजों को हो रही परेशानी

  • जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो आपातकालीन भर्ती वार्ड हैं.
  • यहां गंभीर स्थिति के मरीजों को रखा जाता है.
  • इसमें दुर्घटना, मेडिसिन, सर्जरी समेत अन्य विभागों के मरीज शामिल किए जाते हैं.
  • मरीजों की हालत सामान्य होने पर यहां से वार्ड में शिफ्ट करने की व्यवस्था है.
  • यह दोनों वार्ड आने वाले मरीजों की संख्या के लिहाज से काफी है.
  • इसके बावजूद एक वार्ड में तालाबंदी कर दी गई है.
  • एक वार्ड में मरीजों का भर्ती होना नामुमकिन साबित हो रहा है.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक वार्ड को आरक्षित कर लिया गया है. कांवड़ियों के आने की दशा में ईएनटी, सर्जन, फिजिशियन समेत सभी विंग के डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. उनके आने पर मुफ्त दवा और इलाज करने की व्यवस्था की गई है.
-डॉक्टर वीवी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details