सुलतानपुर:जिलाधिकारी ने नागरिकों को अपने कर्तव्य का पालन करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी है. इससे बच कर रहिए, जो लोग घर में खुद को नहीं रख पाएंगे तो उन्हें जेल भेजा जाएगा.
सुलतानपुर की डीएम बोलीं, घर में रहिए नहीं तो भेजूंगी जेल
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए खुद डीएम घर से बाहर निकल कर लोगों को समझा रही हैं. साथ ही लॉकडाउन के समय उपलब्ध कराई जाने वाली चीजों के बारे में जानकारी दी है.
लॉकडाउन का किया गया निरक्षण.
240 और 203 कंट्रोल रूम का नंबर है, जिस किसी को भी आवश्यक सामग्रियों से जुड़ी शिकायत हो इस पर सूचना दे दीजिए. घर पर रहिए घर के लोगों के साथ समय गुजारिए. यह बहुत बड़ी महामारी है. इससे देश और दुनिया लड़ रही है. जो उसके संपर्क में आएंगे वह ही नहीं उनके आस-पड़ोस और घर के लोग भी इससे प्रभावित हो जाएंगे. आपके ऊपर नागरिक होने के नाते भी जिम्मेदारी है. अपने नागरिक दायित्व का पालन करिए.
सी इंदुमती, जिला अधिकारी, सुलतानपुर