उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में ड्रोन से ढूंढे जा रहे हैं कोरोना संदिग्ध

सूडान से आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल में एक शख्स की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद जिस मदरसे में ये प्रतिनिधिमंडल रुका उसके 1 किलोमीटर तक के दायरे में सीज कर दिया गया है और वहां ड्रोन की मदद से कोरोना संदिग्धों की पहचान की जा रही है. ड्रोन के जरिए तस्वीरें ली जा रही हैं कि कहीं जमात के लोग छिपकर तो नहीं बैठे हैं.

By

Published : Apr 23, 2020, 8:41 PM IST

सुलतानपुर में ड्रोन से ढूंढे जा रहे हैं कोरोना संदिग्ध
सुलतानपुर में ड्रोन से ढूंढे जा रहे हैं कोरोना संदिग्ध

सुलतानपुर : सूडान से आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल में एक शख्स की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद जिस मदरसे में ये प्रतिनिधिमंडल रुका उसके 1 किलोमीटर तक के दायरे में सील कर दिया गया है और वहां ड्रोन की मदद से कोरोना संदिग्धों की पहचान की जा रही है. ड्रोन के जरिए तस्वीरें ली जा रही हैं कि कहीं जमात के लोग छिपकर तो नहीं बैठे हैं.

सुलतानपुर में ड्रोन से ढूंढे जा रहे हैं कोरोना संदिग्ध

10 सदस्यीय सूडानी प्रतिनिधिमंडल में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई जिस पर उसे L1 हॉस्पिटल भेज दिया गया है. पूरे मामले में संजीदगी बरतते हुए मदरसे को 1 किलोमीटर के दायरे में सील कर दिया गया है. ड्रोन से यहां की निगरानी की जा रही है. हर संदिग्ध पर बारीकी से पड़ताल और छानबीन चल रही है.

सुलतानपुर में ड्रोन से ढूंढे जा रहे हैं कोरोना संदिग्ध


दरअसल सूडान से 10 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा जहां निजामुद्दीन के मरकज से होते हुए प्रतिनिधिमंडल सुलतानपुर आया. पर्यटन वीजा के आधार पर धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए आए प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ नगर कोतवाली में अप्रैल माह के पहले सप्ताह में मुकदमा दर्ज हुआ. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल अनुवादक और सहायक समेत 15 सदस्य टीम को मदरसा जामिया इस्लामिया में क्वॉरंटाइन किया गया जहां से उन्हें फरीदीपुर सरकारी क्वॉरंटाइन सेंटर भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details