उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: सफाई कर्मियों को मिलेगी सुरक्षा किट, डीएम ने दिया आश्वासन

सुलतानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित इलाकों को सैनिटाइज कर रहे सफाई कर्मी सुरक्षा किट न मिलने से नाराज हैं. इसके चलते सफाई कर्मी मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचें और जिलाधिकारी से सुरक्षा किट मुहैया कराने की मांग की.

etv bharat
सुलतानपुर में सफाई कर्मी सुरक्षा किट न मिलने से नाराज

By

Published : May 6, 2020, 9:17 AM IST

सुलतानपुर: कोरोना वायरस की इस महामारी मेें स्वच्छता दूत अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा के लिए तत्पर है, लेकिन इन सफाई कर्मियों की सुध कोई अधिकारी नहीं ले रहा है. स्वच्छता दूतों को अब तक कोई सुरक्षा किट नहीं प्रदान की गई है. इसे लेकर कर्मचारियों में काफी नाराजगी है. मंगलवार को सभी सफाई कर्मचारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां उन्होने जिलाधिकारी से सुरक्षा किट उपलब्ध कराए जाने की मांग की.

सुलतानपुर में सफाई कर्मी सुरक्षा किट न मिलने से नाराज

शहरी क्षेत्र में नगरपालिका के अंतर्गत 26 वार्ड हैं, जहां सफाई कर्मियों को सैनिटाइजर का छिड़काव करने के लिए तैनात किया गया हैं. इनके पास कोई भी स्वच्छता किट नहीं है, इसलिए यह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

सफाई संघ के जिला अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बतााया कि स्वच्छता कर्मचारियों के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं है. यह उन क्षेत्रों में भी काम कर रहे हैं, जो संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील हैं. जूता, मास्क, सैनिटाइजर इन्हें मुहैया कराया जाना आवश्यक है.

जल्द ही कराई जाएगी सुरक्षा किट
जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट की आवश्यकता है, उसे हम मुहैया कराएंगे. मास्क पहनना, चेहरा कवर करना आवश्यक है. सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details