सोनभद्र:मिशन इंद्रधनुष के तहत प्रथम चरण में जिले के चार ब्लाकों को चयनित किया गया, जहां टीकाकरण से छूटी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को चिन्हित किया गया. वहीं हर बुधवार को नियमित रूप से एएनएम सेंटर और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी टीकाकरण किया जाता है. उसके बावजूद भी 6416 बच्चे और 1441 गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह गईं थी उन्हें स्वास्थ विभाग की टीम ने घर-घर जाकर चिन्हित किया.
खास बातें-
- भारत सरकार के स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की गई.
- जिसके तहत छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया.
- इस अभियान के तहत टीमें बनाकर और घर-घर जाकर सभी को टीका लगाया गया.
- प्रथम चरण में जिले के चार ब्लाकों से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को चिन्हित किया गया.
- वहीं हर बुधवार को नियमित रूप से एएनएम सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण किया जाता है.
- कार्यक्रम के बावजूद भी 6416 बच्चे और 1441 गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से वंचित रह गईं थी.
- यह टीकाकरण गर्भावस्था के दौरान बच्चों को सभी प्रकार की बीमारियों से बचाता है.