सोनभद्रः देशभर के अति पिछड़े और आकांक्षी जनपदों के बीच सोनभद्र को तीव्र गति से विकास के लिए प्रथम स्थान पर मिला है. केंद्र सरकार के नीति आयोग द्वारा जारी सूची में, विभिन्न राज्यों के 112 अति पिछड़े जिलों के बीच सोनभद्र विकास के विभिन्न मानदंडों पर खरा उतरने पर प्रथम स्थान मिला. नीति आयोग ने मार्च 2021 माह तक की सूची जारी की है.
जिला विकास अधिकारी अमितपाल शर्मा ने बताया कि विकास के विभिन्न मानकों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, आधारभूत संरचना समेत कई मानकों की कसौटी पर खरा उतरने पर नीति आयोग द्वारा मार्च माह की जारी सूची में सोनभद्र जिले को प्रथम स्थान मिला है. मुख्य विकास अधिकारी ने इसे एक टीमवर्क का परिणाम बताते हुए इसका श्रेय मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और कर्मचारियों को दिया है. बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, फर्श, शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया. इसके साथ-साथ बच्चों के ट्रांजिशनल रेट को भी काफी कम रखा गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान दिया गया. इसकी मॉनिटरिंग के लिए ऐप भी विकसित किया गया है. इसके अलावा कौशल विकास और अन्य क्षेत्रों में भी काम किया गया है.