सोनभद्र: सभी को सस्ता इलाज मुहैया कराने के लिहाज से केंद्र सरकार ने जन औषधि केंद्र देश के कोने कोने में खोला था. सरकार ने दावा किया था कि यहां पर 700 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी. लेकिन जनपद के संयुक्त चिकित्सालय परिसर में खुले जन औषधि केंद्र पर मात्र 25 से 30 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है, जिससे मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.
सोनभद्र: जन औषधि केंद्र पर दवाओं का टोटा
जनपद के संयुक्त चिकित्सालय परिसर में खुले जन औषधि केंद्र पर मात्र 25 से 30 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है. जबकि सरकार ने यहां पर 700 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहने का वादा किया था.
गरीब लोगों का ठीक से इलाज हो सके और वह आसानी और सस्ती दवा प्राप्त कर सकें इसलिए सरकार ने जन औषधि केंद्र के नाम से देश के सभी जिलों में स्टोर खोला. लेकिन संयुक्त चिकित्सालय परिसर में खुले जन औषधि केंद्र में 5% से भी कम दवाएं उपलब्ध है. इससे मजबूरन दूर-दूर से आए गरीब मरीजों को बाहर स्टोर पर जाकर महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं.
वहीं स्टोर संचालक जितेंद्र कुमार का कहना है कि हम लोग दवाओं के लिए आर्डर काफी पहले भेज चुके हैं लेकिन ऊपर से दवाएं नहीं आ रही है.