उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जाम की झाम से निजात के लिए प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

जिला मुख्यालय राबर्टसगंज को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकान के बाहर लगे बोर्ड से लेकर अवैध निर्माण तक को हटाया गया. उपजिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा जो भी दोबारा अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

encroachment campaign in sonbhadra

By

Published : Jun 19, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्टसगंज में जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. इस दौरान उपजिलाधिकारी सहित पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद रहे. इनकी देखरेख में जिला मुख्यालय से पन्नूगंज की तरफ जाने वाली रोड पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया.

जानकारी देते उपजिलाधिकारी.
  • 1989 के पहले सोनभद्र जनपद मिर्जापुर के अंतर्गत आता था और 1989 में जनपद का निर्माण हुआ.
  • जनपद बनने के बाद जिला मुख्यालय काफी व्यस्त हो गया, जिसकी वजह से आए दिन मुख्यालय के चारों रूटों पर जाम की समस्या लगी रहती है.
  • इसी के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया है.
  • सबसे पहले अतिक्रमण हटाने का कार्य बिहार की तरफ जाने वाली कचहरी रोड पर किया गया.

नगर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. यह अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलेगा और पूरे शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के बाद जो भी दोबारा क्षेत्र में अतिक्रमण करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
-यमुनाधर चौहान, उपजिलाधिकारी, सदर राबर्टसगंज सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details