सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्टसगंज में जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया. इस दौरान उपजिलाधिकारी सहित पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद रहे. इनकी देखरेख में जिला मुख्यालय से पन्नूगंज की तरफ जाने वाली रोड पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया.
- 1989 के पहले सोनभद्र जनपद मिर्जापुर के अंतर्गत आता था और 1989 में जनपद का निर्माण हुआ.
- जनपद बनने के बाद जिला मुख्यालय काफी व्यस्त हो गया, जिसकी वजह से आए दिन मुख्यालय के चारों रूटों पर जाम की समस्या लगी रहती है.
- इसी के मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया है.
- सबसे पहले अतिक्रमण हटाने का कार्य बिहार की तरफ जाने वाली कचहरी रोड पर किया गया.