उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पत्नी ने धारदार हथियार से की पति की हत्या - सीतापुर लेटेस्ट न्यूज़

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. वहीं पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

wife killed her husband in sitapur
सीतापुर में पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : May 7, 2020, 3:19 PM IST

सीतापुर: पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद के दौरान मामला इस कदर तूल पकड़ा कि पत्नी ने अपने पति पर ही धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के चाचा की तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

घटना पिसावां थाना क्षेत्र के भिटारीपुरवा गांव की है. यहां रहने वाला तौले बीती रात शराब के नशे में घर आया था. नशे में धुत तौले का उसकी पत्नी रजनी से किसी मामूली बात को लेकर विवाद तूल पकड़ने लगा. इसेॉ लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान पत्नी ने धारदार हथियार से पति पर हमला कर दिया, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना पिसावां.

सीतापुर: कुआं की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, 1 की मौत, 5 घायल

अपर पुलिस अधीक्षक एम.पी. सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा कैलाश की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर, आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details