उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो करोड़ की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने करीब दो करोड़ की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

etv bharat
दो करोड़ की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2020, 2:34 AM IST

सीतापुर: पुलिस को मिनी लॉकडाउन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से करीब दो करोड़ रुपये की कीमत का अफीम बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने कार से 10 किलो से अधिक के 10 अलग-अलग अफीम पैकेट बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक तस्कर के पास से बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

यह प्रकरण महोली थाना क्षेत्र का है. यहां लॉकडाउन के दौरान महोली पुलिस नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक मारुति 800 कार UP-34 H 8400 अचानक पुलिस चेकिंग पिकेट से कुछ दूरी पर आकर रुकी. पुलिस ने कार में बैठे एक शख्स को उतारकर कार की तलाशी ली तो सीट के नीचे 10 अफीम के पैकेट बरामद हुए. इसके बाद पुलिस गाड़ी सहित अफीम तस्कर को अपने साथ कोतवाली ले आई और कई घंटों तक कड़ी पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि अफीम तस्कर पंजाब का रहने वाला है.

एडिशनल एसपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि अफीम तस्कर की पहचान गुरजिंदर सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है. वह पंजाब का मूल निवासी है और इस समय लखीमपुर के थाना पसगवां के उचौलिया इलाके में रहकर अफीम की तस्करी का काम करता था. इस गिरोह एक अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details