सीतापुर:जिले में पुलिस विभाग ने शातिर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है. इस अभियान में जहां उनके खिलाफ गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर अपराध के जरिये संपत्ति अर्जित करने वाले गिरोहबंद अपराधियों को चिह्नित कर उनकी संपत्ति को भी जब्त किया जा रहा है.
सरकार की सख्ती के बाद शुरू की गई कार्रवाई
सरकार की सख्ती के बाद अपराधियों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई में पुलिस ने दर्जनों अपराधियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ अलग-अलग किस्म की कार्रवाई की है. अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष अब तक 290 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई. गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों द्वारा अपराध के जरिये अर्जित की गई करीब 7 करोड़ की संपत्ति को अब तक जब्त किया जा चुका है और यह प्रक्रिया निरन्तर चल रही है. ऐसे अपराधियों और उनकी संपत्ति को चिह्नित करने का कार्य किया जा रहा है.