सीतापुर:शहर की गल्ला मंडी के पास बुधवार को एक व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाशों का पीछा करते हुए व्यापारी डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए व्यापारी को जिला अस्पताल ले जाया गया. हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस के मौके से पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए थे.
सुबह करीब 5:30 बजे प्याज व्यापारी नईम व्यवसाय के लिए घर से एक लाख से अधिक रुपये लेकर निकला थे. नईम जैसे ही शहर की गल्ला मंडी के पास पहुंचे, तभी पीछे से अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने नईम को रोक कर रिवॉल्वर तान दी और रुपये से भरा बैग लेकर भागने लगे. भागते बदमाशों को व्यापारी ने अपनी स्कूटी से पीछा करने लगा. लेकिन कुछ दूर बने ब्रेकर पर स्कूटी उछल गई और लड़खडा कर डिवाइडर में जा टकराई. इससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल व्यापारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया.