सीतापुर: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लाल जी प्रसाद निर्मलमंगलवार को जिले के दौरे पर पहुंचे. डॉ. लाल जी प्रसाद निर्मल ने अनुसूचित जाति के विकास की बात कही. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा. आदर्श गांव योजना के तहत सीतापुर के भी 20 गांवों का चयन किया गया है.
उन्होंने बताया कि अनुसूचित वर्ग की जातियों को रोजगार से जोड़ने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. उनके विकास के लिए उन्हें रोजगार से जोड़ना जरूरी है. अब तक उत्तर प्रदेश में करीब 50 हजार लोगों को इससे जोड़ा भी जा चुका है. अध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार से जोड़कर उनका सर्वांगीण विकास किया जाएगा.