उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: कोरोना को लेकर बीएसए कर रहे लोगों को जागरूक

सीतापुर में बीएसए और उनके स्टाफ ने कोरोना पाठशाला अभियान चलाया है. इसके अंतर्गत बीएसए गांवों में जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

coronavirus.
बीएसए लोगों को कर रहा जागरूक.

By

Published : Apr 10, 2020, 8:09 PM IST

सीतापुर: कोरोना की जंग में बेसिक शिक्षा विभाग ने भी खास पहल की है. बेसिक शिक्षा अधिकारी गांवों में जाकर बच्चों के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. साथ ही गरीब जनता को राहत सामग्री वितरित भी कर रहे हैं.

लॉकडाउन के बाद बीएसए कार्यालय में कामकाज ठप है. बीएसए और उनका स्टाफ स्कूल के गांवो में कोरोना पाठशाला का आयोजन कर रहे हैं. बीएसए ने बताया कि वह प्रत्येक दिन एक गांव में जाकर कोरोना पाठशाला लगाकर लोंगो को कोरोना से बचाव के गुर सिखा रहे हैं. साथ ही बच्चों को बताया जा रहा है कि वह अपने अभिभावक और परिजनों को भी बताएं.

बीएसए अजीत कुमार ने बताया कि बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का मकसद है. इसके अलावा इस अभियान के दौरान गांवो में पाए जाने वाले पात्रों को राहत सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details