उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीतापुर: अखिलेश यादव ने प्रदर्शन के दौरान की संयम की अपील

By

Published : Dec 19, 2019, 9:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा को देखते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए.

etv bharat
अखिलेश यादव

सीतापुर:सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने CAA को लेकर लखनऊ में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हुए उपद्रव पर प्रतिक्रिया देते हुए लोंगो से शांति और संयम बरतने की अपील की है. उन्होंने इस घटना के पीछे सरकार की नीति को जिम्मेदार ठहराया है.

जानकारी देते अखिलेश यादव.

अखिलेश यादव ने लोगों से की अपील

  • लखीमपुर खीरी से वापस लौटते समय अखिलेश यादव उन सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना चाहते थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया था.
  • प्रशासन ने उन्हें सपा कार्यकर्ताओं से मिलने से रोक दिया.
  • उन्होंने राजधानी में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर लोगों से अपील की है कि वह कानून अपने हाथ मे न लें.
  • अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
  • उन्होंने पुलिस के बारे में भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर पुलिस डराएगी तो कैसे काम चलेगा.
  • सपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करना चाहिए और सरकार को इसकी इजाजत देनी चाहिए.
  • लोगों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह के रास्ते पर चलकर अपनी राय रखनी चाहिए.
  • उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी अपनी बात कहने से रोका नहीं जा सकता.

इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: प्रदूषण रोकने के लिए प्रशासन सख्त, 19 किसानों पर केस दर्ज, 14 लेखपालों पर कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details